सूरत। अंकलेश्वर के हंसोट के पास स्टेट हाइवे पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। भावनगर से सूरत आ रहे परिवार की कार चला रहे चालक को नींद का झोका आने से के बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार तीन जनों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, परिवार भावनगर से सूरत लौट रहा था, तभी अंकलेश्वर के पास स्टेट हाइवे से गुजरते समय चालक को अचानक झोंका आया और उसने स्टीयरिंग से संतुलन खो दिया। जिससे कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की मौके पर ही और एक की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे के कारण हाइवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात बहाल किया।