21 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

सूरत। नकली नॉट प्रकरण में पिछले 21 साल से फरार चल रहे आरोपी को पीसीबी पुलिस ने गिरफ्तार किय है। जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ वलसाड सिटी पुलिस थाने में मामला दर्ज था और वह 21 साल से फरार चल रहा था.
पीसीबी पुलिस को जानकारी मिली थी कि वलसाड सिटी पुलिस थाने में साल 2003 में एक नकली नोट का मामला दर्ज किया गया था जिसमें 21 साल से फरार आरोपी चौकबाजार स्थित गांधीबाग के पास मौजूद है.जानकारी के आधार पर पुलिस ने वहा दबिश देकर 62 वर्षीय आरोपी हंसमुख उमिया शंकर जोशी ( निवासी पर्वत गांव ) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने कबूला कि सितंबर 2003 में वलसाड के धर्मपुर चार रास्ते पर आरोपी मावजी रणछोड़ दास भानुशाली तथा संजय रमेश पवार और किशोर कानजी भानुशाली 100 रुपए के 200 नकली नोट के साथ पकड़े गए थे। आरोपी ने बताया कि यह नोट उन्हें उसी ने दिए थे जिसके बाद उसकी भी इस प्रकरण में लिप्तता सामने आने पर वह राजकोट से भाग कर जूनागढ़ रहने चला गया। वहां साल 2005 में नकली नोट के साथ वह पकड़ा गया और उसके खिलाफ कार्रवाई हुई थी। पीसीबी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वलसाड सिटी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी उच्च गुणवत्ता वाली जेरॉक्स तथा कॉपीयर मशीन द्वारा कलर जेरॉक्स कर नकली नोट बनाता था।उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.