सूरत के 10 वर्षीय शौर्य सौरभ पटावरी की सिद्धि : हुलाहूप और होवरबोर्ड के साथ फास्टेट एडिशन ऑफ 200 डिजिट में बनाया रिकॉर्ड

सूरत: सूरत के युवाओं से लेकर नन्हे –  मुन्ने भी अपनी प्रतिभा के जोर पर देश दुनिया में सूरत, गुजरात और भारत का नाम रोशन कर रहे है। ऐसे ही प्रतिभाशाली बच्चों में अब सूरत के 10 वर्षीय DPS सूरत का छात्र शौर्य पटावरी का नाम शामिल हो गया है। शौर्य ने मेंटल  मैथ्स में पहली बार हुलाहूप और होवरबोर्ड के साथ फास्टेस्ट एडिशन ऑफ 200 डिजिट में एडिशन कर कीर्तिमान स्थापित किया है। इस कारनामे के लिए शौर्य का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

 

शौर्य मूलतः भादरा (राजस्थांन) निवासी और सूरत प्रवासी स्व. सुरेंद्रजी पटावरी का सुपौत्र और सौरभ पटावरी के सुपुत्र हैं। शौर्य ने हुलाहूप और होवरबोर्ड के साथ फास्टेस्ट एडिशन ऑफ 200 डिजिट में रिकॉर्ड बनाया है । पिछले दो वर्षों से वह मेन्टल मैथ्स का प्रशिक्षण भी ले रहा है। शौर्य ने हुलाहूप और होवरबोर्ड पर टीवी पर हर 0.5 सेकंड में फ़्लैश हो रहे नंबर का एडिशन कर ये कारनामा 104 सेकंड में किया  दिखाया है।

 

अर्थव एक्सीलेंस ऑफ मेन्टल मैथ्स के दीपेश सर ने बताया कि पहली बार ये हुलाहूप और होवरबोर्ड के साथ किसी ने किया है और वो भी इतने कम समय में । शौर्य की इस सिद्धि को उन्होंने असाधारण बताया।

 

शौर्य ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय दादीमां ज्योति पटावरी, पापा सौरभ पटावरी, मम्मी अंकिता पटावरी एव समस्त परिवार को दिया। शौर्य ने अपने भविष्य के लक्ष्य के बारे में बताए कि मेंटल मैथ्स के साथ वह चेस का भी FIDE रेटेड प्लेयर और टायक्वोंडो का रेड बेल्ट प्लेयर है| भविष्य में मेंटल मैथ्स और चेस में शानदार प्रदर्शन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने का लक्ष्य है