रोंग साइड वाहन चलाने वालों पर गाज, ट्रैफिक पुलिस ने 1200 से अधिक के खिलाफ कार्रवाई की
रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने 22 टीमें बनाकर चलाया अभियान
सूरत. ट्रैफिक पुलिस के 4 क्षेत्रों की 22 टीमों ने रविवार सुबह और शाम पीक आवर्स के दौरान रोंग साइड पर जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। जिसमें एक ही दिन में शाम तक पूरे शहर में रोंग साइड से आने वाले 1274 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। जिसमें पुलिस ने 2 कैमरे लगे इंटरसेप्टर वाहनों से भी 214 मामले बनाए। सबसे अधिक मामलों में कार्रवाई वराछा क्षेत्र में की गई। चूंकि मोटर चालक जुर्माना देने को तैयार नहीं थे, इसलिए पुलिस ने ई-चालान जारी किए। गौरतलब है कि पहले मौके पर जुर्माना न भरने पर वाहन चालक पुलिस से भिड़ जाते थे, लेकिन अब ई-चालान के कारण ऐसी झड़प नहीं होती है।