मां बनने के बाद जिंदगी खत्म नई बल्कि एक नई शुरुआत होती है – मॉम ब्लॉगर शिप्रा सिन्हा

आज से 5 साल पहले जब शिप्रा ने ब्लॉगिंग इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे, तब उन्हें इतनी दूर आने तक का सोचा भी नहीं था। हर सपने अपनी उड़ान भरते जरूर है, भले ही देर से सही। शिप्रा का मानना है कि आप 50 % जिंदगी से सीखते हैं और बाकी 50% जिंदगी धक्के देकर सीखा देती है। तो सीखने की प्रक्रिया हमेशा जारी रखनी चाहिए। आज हम बात कर रहे है ऐसी मॉम इन्फ्लुएंसर, मम्मी ऑन द हिल्स की, जो कि अभी 700+ ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी है और करीब 300+ ब्रांड्स के पेज पर उनके वीडियो और तस्वीरें है। वह हर दिन खुद इतने सारे ब्रांड्स के साथ काम कर रही है। उन्होंने अभी तक 70+ मॉम की मदद की है।
अपनी ब्लॉगिंग जर्नी शुरू करने के लिए और घर बैठकर कमाने के लिए शिप्रा ने बड़े-बड़े ब्रांड डायसन,जॉन्सन, डिज्नी,नेस्ले,डाबर आदि जैसे ब्रांड के साथ काम किया है। उन्होंने अपने पेज को इस मुकाम तक पहुंचा लिया है कि आज वो अपने बच्चों के सारे शौक खुद ही पूरी करती हैं। गुड़गांव, मुंबई, कोलकाता,पुणे जैसे शहरों में रह कर अब शिप्रा अपने पति और बच्चों के साथ गुवाहाटी शिफ्ट हो गई है, पर वहां भी वेग रुकी नहीं । वहां उन्होंने द चिक मॉम दिशा मलिक के साथ मिल कर गुवाहाटी ब्लॉगर्स ट्राइब पेज खोला। जहां पर सारी कामकाजी और गैर कामकाजी मॉम को मिलने का एक मौका मिला। पहले इवेंट की घोषणा के बाद ही करीब ढेरो मॉम के कंटेंट क्रिएटर्स ने इनके इवेंट में भाग लिया।
आज शिप्रा और दिशा एक साथ दूर रहने वाली मां के लिए अवसर लेकर आ रही हैं, जहां माँ घर बैठे ही कमा सकती हैं। अगर आप भी पूर्वोत्तर से संबंधित हैं। तो जरूर जुड़ें इस पेज से और शुरू करें अपनी जर्नी घर बैठे ही। क्योंकि मां बनने के बाद जिंदगी खत्म नई होती है, एक नई शुरुआत होती है।

blogging industryMom blogger Shipra Sinha