सफाई और हवा के बाद अब सूरत पानी में भी देश में सबसे आगे
नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा सूरत मनपा को किया गया पुरस्कृत
सूरत। देश-दुनिया के विकसित शहरों की श्रेणी में अग्रणी स्थान रखने वाली सूरत महानगरपालिका एक के बाद एक उपलब्धि हासिल कर रही है। सूरत महानगरपालिका स्वच्छता सहित वायु प्रदूषण के मामले में महत्वपूर्ण प्रदर्शन कर पूरे देश में पहले स्थान प्राप्त करने के बाद पानी को ट्रीट करने के मामले में भी नंबर एक का स्थान हासिल किया है। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेशनल वॉटर अवार्ड समारोह में सूरत को पूरे देश में पहला स्थान मिलने पर पुरस्कार दिया। महापौर दक्षेश मावाणी सहित मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल और स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वॉटर टर्शरी ट्रीटमेंट सहित संचालन में उल्लेखनीय प्रदर्शन के कारण सूरत ने एक और उपलब्धि हासिल की है।