पंजाब के बाद बॉलीवुड निर्मात्री चंदा पटेल ने अब उत्तराखंड के धराली गाँव के बाढ़ पीड़ितों की मदद को हाथ बढ़ाया !

सामाजिक और मानवीय कार्यों में सक्रिय, सूरत मूल की बॉलीवुड निर्मात्री चंदा पटेल अब उत्तराखंड के धराली गाँव के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आयी हैं। उन्होंने वहाँ बाढ़ पीड़ितों की सहायता और उनके घरों के पुनर्निर्माण का वादा किया और वहाँ के लोगों के घरों के पुनर्निर्माण और जीवन को फिर से पटरी पर लाने में मदद करने का संकल्प लिया है।

नयी दिल्ली,11 अक्टूबर 2025 ! सामाजिक और मानवीय कार्यों में सक्रिय, सूरत मूल की बॉलीवुड निर्मात्री चंदा पटेल अब उत्तराखंड के धराली गाँव के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आयी हैं। उन्होंने वहाँ बाढ़ पीड़ितों की सहायता और उनके घरों के पुनर्निर्माण का वादा किया और वहाँ के लोगों के घरों के पुनर्निर्माण और जीवन को फिर से पटरी पर लाने में मदद करने का संकल्प लिया है। वह इस गाँव के आपदा प्रभावितों तक पहुँचने वाली पहली बॉलीवुड निर्माता हैं।

धराली गाँव हाल ही में आयी भीषण बाढ़ से बुरी तरह तबाह हो गया था, जिससे कई परिवार बेघर हो गये और मकानों तथा आजीविका को भारी नुकसान पहुँचा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चंदा पटेल ने आवास पुनर्निर्माण के लिए संसाधन उपलब्ध कराने और स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर राहत सामग्री पहुँचाने का बीड़ा उठाया है।

अपने इस मानवीय अभियान पर बोलते हुए चंदा पटेल ने कहा,  “घर खोने का दर्द अकल्पनीय होता है। मेरा उद्देश्य सिर्फ तत्काल राहत पहुँचाना नहीं है, बल्कि लोगों को स्थायी रूप से अपने जीवन को फिर से बसाने में मदद करना है।”

इस वर्ष उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म “तेरा मेरा नाता” का पोस्टर 78वें कैन्स फिल्म समारोह (Cannes Film Festival) में जारी किया। इसी वर्ष उन्होंने एलन मस्क के पिता एरोल मस्क से दिल्ली में मुलाकात की और कथित रूप से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री व वैश्विक सहयोग पर चर्चा की।

चंदा पटेल इससे पूर्व भी पंजाब के गुरदासपुर जिले में बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता कर चुकी हैं। उनके योगदान को विनाश के बीच आशा की किरण के रूप में देखते हुए स्थानीय लोगों और स्वयंसेवकों ने उनके प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की है। चंदा पटेल दृढ संकल्प के साथ आपदा-ग्रस्त समुदायों के साथ उनके कठिन समय में खड़ी रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं , और यह उन्होंने पंजाब से उत्तराखंड तक अपने सहयोग के सफरसे सिद्ध कर दिया है ।