गोदाम में आग के बाद गैस सिलेंडर में धमाका से मची अफरा-तफरी

धमाके से सहमे लोग, दो किमी दूर से दिखाई दिए धुंए के गुबार

सूरत. शहर के मोटा वराछा क्षेत्र में अलमारियां बनाने के गोदाम में आग लगने के साथ हुए गैस सिलेंडर के धमाके से भीषण आग लग गई। हादसे के चलते पूरे इलाके में अफरा तफरी और भय का माहौल हो गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

दमकल विभाग के मुताबिक, मोटा वराछा में वैभव रेजिडेंसी के पास पतरे के शेड बनाकर उसमें लोहे की अलमारियां बनाने का काम किया जा रहा था। शनिवार सुबह गोदाम में आग लग गई, जिससे यहां मौजूद कारीगर बाहर दौड़ आए। उधर, गैस सिलेंडर में धमाका हुआ और आग ने पूरे गोदाम के लपेट में ले लिया। गोदाम में थिनर और कलर केमिकल का बड़ा जत्था होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग के चलते अफरा तफरी और भय का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर दमकल की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल अधिकारी धीरू चौहान ने बताया कि हादसे के समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।

धमाके से सहमे लोग, आसपास के शीशे टूटे

गोदाम में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर में धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था की इसकी गूंज दूर तक सुनाई थी और लोग सहम उठे। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर दौड़ आए। यहीं नहीं धमाके के कारण आसपास की संपत्तियों के शीशे तक टूट गए।