नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में अहमदाबाद भारत में प्रथम !

Numbeo Crime  & Safety  Index 2025 के अनुसार अहमदाबाद ने नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि यह विश्व में 296 वें स्थान पर है। इसका  सुरक्षा सूचकांक (Safety  Index ) 68.6 है, जबकि अपराध सूचक (Crime Index) लगभग 31.5 है। जयपुर ने 65.2 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 

Numbeo Crime  & Safety  Index 2025 के अनुसार अहमदाबाद ने नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि यह विश्व में 296 वें स्थान पर है। इसका  सुरक्षा सूचकांक (Safety  Index ) 68.6 है, जबकि अपराध सूचक (Crime Index) लगभग 31.5 है। जयपुर ने 65.2 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

लेकिन  भारत सरकार की NCRB crime in India  की रिपोर्ट में कोलकाता लगातार तीसरी बार भारत का सबसे सुरक्षित मेट्रोपोलिटन शहर माना गया ,  जिसकी IPC अपराध दर 78.2 प्रति लाख थी।  इसके बाद चेन्नई दूसरे नंबर पर रही। जबकि कोयंबटूर, सूरत, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद क्रमश: 3 से 8 से स्थान पर रहे।

इस सन्दर्भ में यह जान लें कि NUMBEO एक अंतर्राष्ट्रीय वेबसाइट है जो दुनिया भर के शहरों और देशों के बारे में रहने की लागत, अपराध दर, स्वास्थ्य सेवाएँ, प्रदूषण, ट्रैफिक आदि का डेटा इकठ्ठा करती है। इसी तरह NCRB (National Crime Records  Bureau ) भारत सरकार के गृह मत्रालय के अधीन एक सरकारी सँस्था है जो देश भर में आपराधिक आँकडे एकत्रित करती है।

अहमदाबाद के प्रथम रहने के अनेक कारण हैं। प्रशासन और जन सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है अहमदाबाद। 25000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिनमें से करीब 22000 तो नागरिकों के द्वारा गुजरात लोक सुरक्षा अधिनियम के तहत स्वयं लगाए गये हैं। शेष कैमरे शहर निगम, गृह-विभाग और ‘निर्भया पहल’ योजना के माध्यम से स्थापित किए गये हैं।

अहमदाबाद पुलिस के पास अत्याधुनिक कंट्रोल रूम है जहाँ इन कैमरों से 24/7 निगरानी की जाती है। स्थानीय पुलिस की सक्रियता, She Teams (महिला एवं बच्चों सुरक्षा), जन भागीदारी और तकनीकी निगरानी, इन सभी का संयोजन इस सफलता की कुंजी रहा है।