तकनीकी खराबी के संदेह पर एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली उड़ान मंगोलिया में उतरी !

नयी दिल्ली, 4 नवम्बर 2025 !  सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान AI174 को रविवार को एक तकनीकी समस्या के संदेह के कारण मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में आपात एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित बताए गये हैं।

एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि उड़ान दल ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए यह कदम उठाया। विमान को सुरक्षित उतारने के बाद तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने विमान की जाँच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एयरलाइन ने यात्रियों की सुविधा के लिए होटल और भोजन की समुचित व्यवस्था की है। कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया और कहा कि तकनीकी अनुमति मिलते ही उड़ान को फिर से दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, विमान में कई भारतीय नागरिक सवार थे जो दिल्ली के बाद अन्य घरेलू गंतव्यों की यात्रा पर थे। एयर इंडिया ने कहा है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित और जल्द से जल्द उUlaanनके गंतव्य तक पहुँचाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

स्थानीय प्रशासन और हवाई अड्डा अधिकारियों ने एयरलाइन के साथ मिलकर यात्रियों की मदद में सहयोग किया। फिलहाल विमान की तकनीकी जाँच जारी है और रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसके आगे की उड़ान का निर्णय लिया जाएगा।

 

 

Flight AI 174MangoliaNew DelhiSan FransiscoTechnical FaultUlaanbataatar