दो हजार के असली नोट के साथ नकली भी पहुंच रहे बैंकों में – दी वराछा को-ऑपरेटिव बैंक में पांच नोट पकड़े गए
सूरत: रिजर्व बैंक द्वारा दो हजार रुपए की नोट चलन से बंद करने के निर्णय के बाद से असली नोटों के साथ नकली नोट भी बैंकों में पहुंच रहे हैं। हीराबाग स्थित द वराछा को-ऑपरेटिव बैंक पांच जाली नोट पकड़े गए हैं। वराछा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, गत 5 जून को बैंक के ग्राहक सुरेश गोटी के खाते में 5 लाख रुपए जमा किए गए थे। दो हजार रुपए की नोटों को यूवी मशीन से जांच करने पर उसमें पांच नोट नकली पाए गए। जो सामान्य फोटोकॉफी से नहीं, बल्कि प्रिंट कर तैयार किए हुए थे। इस पर बैंक के कैशियर व प्रबंधक ने नोडल ऑफिसर हरेश शिंगाला को सूचना दी। शिंगाला ने रिजर्व बैंक को रिर्पोट कर बुधवार को वराछा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस पूछताछ में सुरेश गोटी ने बताया कि उसके दो मित्रों लालजी मोरडिया व जयेश मावडिया ने एम्ब्रोयडरी मशीन के लोन के लिए सोसियो सर्कल स्थित एलांयस कंपनी में आवेदन किया। इसके लिए पांच लाख रुपए अग्रिम दिए थे। लोन मंजूर होने पर उन्हें कंपनी ने पांच लाख रुपए लौटाए थे। जिसे वह अपने खाते में जमा करने के लिए आया था।