AM/NS India के सुरक्षा और अग्नीशमन कर्मियों ने सूरत- हजिरा सड़क दुर्घटना में फंसे पोस्ट वैन के चालक को बचाया
हजीरा– सुरत, जुलाई 05, 2023: आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया), जो दुनिया के दो सबसे बड़े इस्पात निर्माताओं आर्सेलरमित्तल और निप्पॉन स्टील का संयुक्त उद्यम है, उनके सुरक्षा और अग्नीशमन विभागने मरीन पुलिस थाने के पास सूरत- हजीरा सड़क पर एक दुर्घटना में पार्क किए हुए डंपर के साथ टकराए भारतीय पोस्ट विभाग के एक वाहन के फंसे हुए चालक को सफलतापूर्वक बचाया|
हजिरा स्टील प्लांट के सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से राम निवास ने इस घटना की जानकारी रविवार, 2 जुलाई 2023 को AM/NS India के अग्नीशमन विभाग को दी| पोस्ट विभाग का वाहन सूरत से हजीरा रो-रो फेरी टर्मिनल पर जा रहा था जब यह दुर्घटना घटी| इस टकराव में मरीन पोलिस स्टेशन के पास पार्क किया हुआ डंपर भी था|
कैप्टन सुजॉयकुमार गांगुली (IN), फायर एंड सिक्योरिटी के प्रमुख, एएम/एनएस इंडिया, हजीरा ने फंसे हुए ड्राइवर को निकालने में अपनी फायर और सेफ्टी टीम की त्वरित प्रतिक्रिया का वर्णन करते हुए कहा, “हमारी फायर और सेफ्टी टीम ने पूरा समर्थन दिया। हमारे हजीरा संयंत्र में और उसके आसपास के लोगो को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हमारा उदेश्य जीवन और संपत्ति के महत्म नुकसान से बचाना है और जरूरतमंद लोगों को समय पर सहायता प्रदान करना है।”
तुरन्त कार्य करते हुए अग्नीशमन कर्मियोंने एक छोटे बैटरीसे संचालित कटर का इस्तेमाल किया और केबीन के ढाँचे के एक हिस्से को नाज़ुक ढंग से काट दिया जिससे फंसे हुए चालक को सुरक्षित ढंग से निकाला जा सका| बचाए गए चालक रोहित बरैया को उसके बाद 108 अँब्युलन्स कर्मियों को सौंपा गया| इस झटके के बावजूद बरैया होश में थे और उन्हे कोई गम्भीर चोट लगी हुई नही दिखी|
AM/NS India के सुरक्षा और अग्नीशमन विभागों के द्वारा तेज़ी से उठाए गए कदमों और प्रभावी सहायता अभियान से ऐसी दुर्घटनाओं की चपेट में आनेवाले सभी की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ख्याल रखने की उनकी प्रतिबद्धता दिखाई देती है| उनके द्वारा समय पर विशेष उपकरणों के इस्तेमाल से और उनके अनुभव से ऐसे सम्भावित खतरों को कम करने में अच्छे से सज्ज आपात्कालीन प्रतिसाद कर्मियों के समूह का होना कितना आवश्यक है, यही सामने आता है|
AM/NS India को अपने संचालनों में उच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए जाना जाता है| सड़क सुरक्षा मार्गदर्शक नियमों के पालन का महत्त्व और दुर्घटनाओं के प्रतिबन्ध के उपाय तथा जीवन बचाने के प्रयासों का महत्त्व इस घटना से अधोरेखित होता है|
इस दुर्घटना की जाँच चल रही है और इस टकराव की परिस्थिति और उसके वास्तविक कारण का निर्धारण आधिकारिक रूप से की जाएगी| AM/NS India के सुरक्षा और अग्नीशमन विभाग ने साथ में मिल कर किया हुआ कार्य और उनको सम्बन्धित एजन्सीज द्वारा मिली हुई सहायता से ऐसी घटनाओं में किस प्रकार प्रभावी समन्वयन किया जाता है, इसका भी एक उदाहरण रखा गया है|
FURTHER INFORMATION
NeerajSharma Nitesh Desai
ArcelorMittal Nippon Steel India Primex Media Services
Email Id.: Neeraj.Sharma@amns.in Email Id.: nitesh@primexmediaservices.com
ARCELORMITTAL NIPPON STEEL INDIA LIMITED
AM/NS India is a joint venture between ArcelorMittal and Nippon Steel, two of the world’s leading steel manufacturing organisations. A leading integrated flat carbon steel producer in India, the company has an achievable crude steel capacity of around 9 million tonnes per annum. It produces a full diversified range of flat steel products, including value-added steel, and has a pellet capacity of 20 million tonnes.