सूरत। फ्लाई ओवर ब्रिज पर कार खड़ी कर रील बना रहे युवक युवतियों को रोकने पर उन्होंने एक पुलिसकर्मी की जान लेने की कोशिश की। युवकों ने पुलिस कर्मी को कार के नीचे कुचलने का प्रयास करते हुए 300 मीटर तक घसीटते हुए लेकर गए। हालाकि भीड़ ने उन युवकों को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया।
मामला सरथाना क्षेत्र का है। दरअसल, नीलेश मकवाना नाम का पुलिस कर्मी वालक से गोपिन गांव के बीच रास्ते पर ट्रैफिक नियमन का काम कर रहा था। तभी कुछ वाहन चालकों ने जानकारी दी कि कुछ युवक और युवतियां आगे ब्रिज पर कार खड़ी कर रील बना रहे हैं, वे जिस तरह खड़े हैं उससे हादसा हो सकता है। जिस पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचा और युवक युवतियों को ऐसा करने से रोका, जिससे युवक भड़क गए और कार में बैठने के बाद कार तेज रफ्तार से पुलिस कर्मी की ओर आगे बढ़ाकर उसे कुचलने का प्रयास किया। पुलिस कर्मी ने बचने के लिए बोनेट पर छलांग लगा दी और वाइपर पकड़ लिया। इसके बाद भी युवकों ने कार नहीं रोकी और पुलिस कर्मी को घसीटते हुए 300 मीटर तक ले गए। यह नजारा देख अन्य वाहन चालकों ने अपने वाहन रोक दिए और कार में सवार युवकों को पकड़ लिया। सरथाना पुलिस ने युवकों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।