शहर में बारिश का एक और राउंड : सुबह झमाझम बारिश से पानी पानी

सूरत जिले के उमरपाड़ा में बादल फटा

सूरत। सूरत समेत दक्षिण गुजरात में बारिश का एक और राउंड शुरू हुआ है। मंगलवार सुबह से जमे बारिश के माहौल के दौरान शहर में एक घंटे में ही झमाझम बारिश से शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। वहीं, सूरत जिले में भी जमकर बारिश हुई। उमरपाडा में तो बादल फटा। महज दो घंटे में छह इंच से अधिक बारिश से यहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए।

गत सप्ताह में बादलों ने विराम लिया था। इसके बाद मंगलवार से बादलों ने फिर एक बार बरसना शुरू किया है। मंगलवार सुबह अचानक मौसम ने करवट ली। सुबह के समय आसमान में बादलों ने डेरा जमाया और जमकर बरसे। सुबह छह से सात बजे के बीच में ही शहर में आधा से एक इंच बारिश हुई। झमाझम बारिश से लिंबायत, उधना और रांदेर जोन में सड़कों पर पानी भर गया है। सुबह का समय होने से वाहन चालक और विद्यार्थियों को परेशानी का समाना करना पड़ा।