बीआरटीएस सेवा में कंडक्टरों की नियुक्ति आरटीओ के नियमानुसार हो

सूरत. महानगरपालिका संचालित बीआरटीएस सेवा में कंडक्टरों की नियुक्ति आरटीओ के नियमानुसार हो ऐसी मांग मनपा की सार्वजनिक परिवहन कमेटी के अध्यक्ष सोमनाथ मराठे ने की है। गुरुवार को इस संदर्भ में उन्होंने मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल को पत्र भी लिखा।

शहरवासियों को परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए मनपा ने सिटीलिंक विभाग शुरू किया है, जिसके अंतर्गत बीआरटीएस और सिटीबस सेवा चलाई जा रही है। सिटिलिंक की ओर से बीआरटीएस बसों के लिए कंडक्टरों की नियुक्ति के लिए टेंडर जारी किया गया है। जिसे लेकर अब मनपा की सार्वजनिक परिवहन कमेटी के अध्यक्ष सोमनाथ मराठे ने मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अहमदाबाद मनपा में राज्य सरकार के आरटीओ विभाग के नियमानुसार कंडक्टरों की नियुक्ति की गई। ऐसे में सूरत मनपा द्वारा भी आरटीओ के नियमानुसार ही नियुक्त किया जाए। नियमानुसार लाइसेंस बेच वाले कंडक्टर्स की नियुक्ति की जाए तो टिकट के रुपयों में होने वाली चोरी पर लगाम लगाई जा सकती है।

Appointment of conductorsBRTSCommissioner Shalini AgarwalPresident Somnath Marathe