कुपवाड़ा (जम्मू और कश्मीर), 18 दिसंबर 2025 ! भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने बुधवार को कुपवाड़ा जिले में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले हवलदार मोहम्मद ज़बीर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक्स (X) पर एक पोस्ट में चिनार कॉर्प्स ने कहा, ”चिनार कॉर्प्स कुपवाड़ा जिले में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए वीरहृदय हवलदार मोहम्मद ज़बीर के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता है। उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।”
भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने भी कहा कि हवलदार मोहम्मद ज़बीर का बलिदान और उनकी निष्ठा सेना की सामूहिक स्मृति में हमेशा अंकित रहेगी। उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा सहित उत्तरी कमान के तमाम कार्यरत अधिकारी, जूनियर अधिकारी और जवानों की ओर से पूरी कमान ने हवलदार मोहम्मद ज़बीर को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में कठोर मौसम और दुर्गम भू-भाग में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान और समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा।
राजौरी जिले के रहने वाले जबीर ने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके शहीद होने की खबर ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है। 22 साल तक भारतीय सेना में निष्ठा, अनुशासन और साहस के साथ सेवा देने वाले जबीर अपने पीछे पत्नी, तीन बच्चों और बुजुर्ग माँ को छोड़ गए हैं।
उत्तरी कमान ने एक्स (X) पर लिखा,“राष्ट्र की सेवा में उनका बलिदान और समर्पण, बल के सामूहिक स्मृति-पटल में सदैव अंकित रहेगा। इस शोक की घड़ी में उत्तरी कमान शोकाकुल परिवार के साथ एकजुटता में खड़ी है।“
इस बीच, एसओजी जवान अमजद अली खान के लिए भी मंगलवार को उधमपुर के जिला पुलिस लाइंस में पुष्पचक्र अर्पण समारोह आयोजित किया गया। खान ने जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले के सोहन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी।
पुष्पचक्र अर्पण समारोह में जम्मू और कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात, आईजीपी जम्मू जोन भीम सेन टूटी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सीआरपीएफ के जवान तथा जिला उधमपुर प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने शहीद जवान को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।
जम्मू और कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने भी मंगलवार को उधमपुर मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए एसओजी जवान अमजद पठान को श्रद्धांजलि अर्पित की।