सरथाना जू में नए मेहमानों का आगमन : मादा भेड़िया परी ने दिया चार शावकों को दिया जन्म
जयपुर जू से वर्ष 2023 में जयपुर के जू से लाई गई थी भेड़िया की जोड़ी
चार शावकों के जन्म के साथ सरथाना जू में भेड़ियों की संख्या हुई नौ
सूरत. महानगर पालिका संचालित सरथाना जू में और नए मेहमानों का आगमन हुआ है। कुछ दिन पहले मादा ऊदबिलाऊ द्वारा बच्चों को जन्म देने के बाद अब मादा भेड़िया परी ने चार शावकों को जन्म दिया है। चारों ही शावक स्वस्थ बताए जा रहे हैं और अब जू में भेड़ियों की संख्या 9 हो गई है।
जू प्रशासन के मुताबिक, वर्ष 2023 में प्राणी विनिमय प्रोग्राम के तहत सूरत मनपा ने ऊदबिलाऊ की एक जोड़ी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क को देकर वहां से एक भेड़िए की जोड़ी ली थी। सरथाना जू में लाने के बाद उनका नामकरण जय और परी किया गया। इस जोड़ी ने पहली बार सफल प्रजनन के जरिए 7 जनवरी को दो नर बच्चों को जन्म दिया था। इसके बाद इस जोड़ी के एक बार फिर सफल प्रजनन के साथ मादा भेड़िया परी ने गर्भधारण किया। 15 दिसम्बर को उसने अपने पिंजरे के परिसर में बनाए बिल में चार तंदुरुस्त शावकों को जन्म दिया। भेड़िया के नए चार शावकों के आगमन से जू में खुशी का माहौल है। अब तक जू में भेड़ियों की संख्या पांच थी लेकिन नए चार शावकों के जन्म के साथ भेड़ियों की कुल संख्या 9 हो गई है। गौरतलब है कि भेड़ियों का प्रजनन एक जटिल प्रक्रिया है और कई कारकों पर निर्भर करता है। सरथाना नेचर पार्क में भेड़ियों का सफल प्रजनन इस बात का प्रमाण है कि यहां इन जानवरों के लिए एक अनुकूल वातावरण प्रदान किया गया है।
– भेड़ियों के प्रजनन के बारे में रोचक तथ्य:
भेड़ियों का गर्भकाल लगभग 65-70 दिन का होता है।
जन्म के समय शावकों की आंखें बंद होती हैं और ये 8-10 दिनों के बाद खुलती हैं।
मादा भेड़िया अपने शावकों की बहुत ही अच्छी देखभाल करती है।