आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से प्रशासनिक कार्यों को बनाएंगे आसान : ऋषिकेश पटेल

गांधीनगर: राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स (एआई) के सकारात्मक उपयोग से प्रशासन को और आसान, जनकेन्द्रीत बनाने पर सरकार विचार कर रही है। ऐसी तकनीक अपनाने में राज्य सरकार हमेशा तत्पर और अग्रसर रही है। सरकार के कामकाज को प्रभावी बनाने के लिए एआई गुजरात के प्रशासनिक ढांचे का एक भाग बनेगा। ऋषिकेश पटेल ने यह बात रविवार को एकतानगर में चिंतन शिविर के समापन समारोह के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों, अधिकारियों समेत जिन पर गुजरात का भला करने, वंचित, पीडि़तों और शोषितों का हमदर्द बनने की जिम्मेदारी है उन सभी ने गुजरातियों के कल्याण की नई दिशा, नई ऊर्जा प्राप्त करने के लिए चिंतन शिविर में मंथन किया गया। गुजरात के बेहतर विकास का रोडमैप तैयार करने में शिविर किया गया मंथन अहम होगा। इन चर्चा सत्रों में चाहे मंत्री हों, सचिव हों, अधिकारी हों, सीनियर और जूनियर के बीच कोई भेद नहीं था। सभी सामान्य शिविरार्थी बने थे। जनहित योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में सरकारी कर्मचारी सेतु हैं। वे कर्मयोगियों की क्षमता का निर्माण करते हैं। आगामी समय में राज्य के विकास को और गतिशील बनाएंगे।