दोहा (क़तर), 17 नवंबर 2025 ! दोहा में खेले गये एशिया कप राइजिंग स्टार्स के ग्रुप-B के छठे मैच में पाकिस्तान शाहीन ने भारत A को करारी मात देते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने 137 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।
मैच के हीरो ओपनर माज़ सदाक़त रहे, जिन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाये। उनकी पारी में सात चौके और चार छक्के शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 रन देकर 2 विकेट चटकाये और अपना ऑल-राउंड कौशल दिखाया।
शाहीन टीम ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी। उनका पहला विकेट 55 रन पर गिरा, जब मोहम्मद नईम 5.3 ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा और आख़िरी विकेट यासिर का रहा, जो 11 रन बनाकर लेग स्पिनर सुयश शर्मा की गेंद पर पवेलियन लौटे। माज़ सदाक़त की तूफानी बल्लेबाज़ी के दम पर पाकिस्तान ने 13.2 ओवर में आराम से लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले, पाकिस्तान शाहीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
भारत A की ओर से ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 28 गेंदों में 45 रन की सर्वाधिक पारी खेली, जिसमें पाँच चौके और तीन छक्के शामिल थे। नमन धीर अगले सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे, जिन्होंने 20 गेंदों में 35 रन बनाये। उनकी पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल था।
हालाँकि, भारत A की बाकी बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गयी। शेष बल्लेबाजों प्रियंश आर्य (10), जितेश शर्मा (5), नेहल वढेरा (8), अशुतोष शर्मा (0) और रमनदीप सिंह (11) में से कोई भी खिलाड़ी बड़ा योगदान नहीं दे सका। पूरी टीम 19 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल-आउट हो गयी और 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी।
पाकिस्तान शाहीन के लिए शाहिद अज़ीज़ सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स के नाम से 2025 में प्रारम्भ की गयी यह प्रतियोगिता, T-20 फॉर्मेट में क्रिकेट की पुरुषों की एक नयी और रोचक प्रतियोगिता है, जिसे एशियन क्रिकेट कौंसिल (ACC) द्वारा आयोजित किया गया है।
प्रतियोगिता के वर्तमान संस्करण का नाम “एशिया कप राइजिंग स्टार्स- 2025” है, और इस नाम से यह पहली बार आयोजित हो रही है। इस साल 14 नवंबर 2025 से 23 नवंबर 2025 तक होने वाली यह प्रतियोगिता क़तर की मेजबानी में दोहा में आयोजित की जा रही है जिसमें कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं।
यह जानना भी महत्वपूर्ण होगा कि इसमें कुछ “ए” टीमों (भारत A, पाकिस्तान A, बांलादेश A, श्री लंका A और अफगानिस्तान A) के साथ कुछ एसोसिएट (Associate) टीमें (हांगकांग, ओमान और UAE) भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में समूह चरण (Group round-robin) के बाद नॉकआउट फेज खेला जायेगा।
‘ एशिया कप राइजिंग स्टार्स ’ प्रतियोगिता का उद्देश्य एशिया के उभरते क्रिकेटर्स को प्लेटफार्म देना है — अर्थात् “राइजिंग स्टार्स” यानी उदयशील सितारे। इस तरह के मुकाबले युवा खिलाड़ियों की काबिलियत और दबाव में खेलने की क्षमता को परखने का आदर्श मंच हैं जिसमें अगले स्तर (सीनियर Team) तक पहुँचने के लिए खिलाड़ियों अनुभव और अवसर, दोनों प्राप्त होंगे।