बेंगलुरु पुलिस आयुक्त को ईमेल पर बम की धमकी !

बेंगलुरु सिटी के पुलिस आयुक्त को रविवार को उनके आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक बम धमकी मिली। अधिकारियों ने बताया कि यह धमकी केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और शहर के कई मॉल्स को निशाना बनाकर भेजी गई थी।

बेंगलुरु, 3 दिसंबर 2025 ! बेंगलुरु सिटी के पुलिस आयुक्त को रविवार को उनके आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक बम धमकी मिली। अधिकारियों ने बताया कि यह धमकी केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और शहर के कई मॉल्स को निशाना बनाकर भेजी गई थी।

यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से आई, जिसमें भेजने वाले का नाम ‘मोहित कुमार’ बताया गया है। मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 173 के तहत FIR दर्ज की गई है।

धमकी भरा मेल जैश-ए-मोहम्मद व्हाइट कॉलर टेरर टीम के नाम से भेजा गया था और इसमें लक्षित स्थानों पर बम धमाकों के विवरण दिए गए थे। धमकी वाले ईमेल में लिखा था, “यह जैश-ए-मोहम्मद व्हाइट कॉलर टेरर टीम की ओर से चेतावनी है। हमने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बेंगलुरु, ओरियन मॉल, लुलु मॉल, फोरम साउथ मॉल और मंचत्री स्क्वेयर मॉल को शाम 7 बजे के बाद बम धमाके के लिए निशाना बनाया है। अल्लाह का शुक्रिया और हमारे मास्टर मोहित को सलाम, जिन्होंने हमारे राष्ट्र की बेहतर सेवा की !”

मामले में आगे की जानकारी जुटाने के लिए जाँच जारी है।