ओलपाड में आरोग्य मंदिर एवं सिथान गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन

सूरत। राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा ओलपाड तालुका में 73.26 लाख रुपये की कुल लागत से ‘आरोग्य मंदिर’ और सिथान गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का वन, पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेश पटेल के हाथों से भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया। ओलपाड-2 में 36.63 लाख रुपये की लागत से आरोग्य मंदिर और सिथान में 36.63 लाख रुपये की लागत से नये उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जायेगा। उनमें से प्रत्येक में ग्राउंड + 1 मंजिल भवन में ग्राउंड फ्लोर पर क्लिनिक, लेबर रूम और टॉयलेट-बाथरूम और पहली मंजिल पर स्टाफ क्वार्टर सहित आधुनिक सुविधाएं बनाई जाएंगी। जिससे ग्रामीणों को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

Arogya Mandirmukesh patelOlpadRs 73.26 lakhSithan Village