धामडोद रेलवे फाटक पर बड़े गड्ढे वाहन चालकों के लिए खतरा

बारडोली. बारडोली से कडोद  मार्ग पर स्थित धामडोद रेलवे फाटक पर ट्रैक के आसपास बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। इसके अलावा बाहर निकले हुए सरिए वाहन चालकों के लिए खतरनाक बन रहे हैं। इस समस्या के कारण फाटक पर बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

कुछ समय पहले ही रेलवे विभाग द्वारा इस फाटक की मरम्मत करवाई गई थी, लेकिन रेलवे ट्रैक पर का रबर का भाग छोड़कर आसपास का कंक्रीट टूट गई है। बड़े गड्ढों और बाहर निकले हुए सरियों के कारण वाहन चालकों, खासकर बाइक सवारों को भारी मुश्किल हो रही है। रात में इन गड्ढों को न देखने से दुर्घटना की संभावना भी बढ़ गई है। वाहन चालक और स्थानीय लोग रेलवे विभाग से फाटक पर उचित मरम्मत करवाने की मांग कर रहे है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों ने बताया कि गड्ढों के कारण वाहनों को नुकसान होने की संभावना है और दुर्घटना की घटनाएं होने की भी आशंका रहती है। खराब सड़क के कारण फाटक बंद न होने पर भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है। इस सड़क की खराब हालत के कारण स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को भारी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए संबंधित विभाग को तत्काल कदम उठाने चाहिए।

BardolirailwayRailway Department