
भाजपा सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाई, पूर्व मंत्री हर्षवर्धन बोले – वाजपेई से अधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सूरत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में नौ साल पूरे करने वाली भाजपा सरकार ने अनगिनत उपलब्धियां हासिल की है। वे 70 वर्ष की उम्र में भी भारत ही नहीं बल्कि विश्व के यूथ आईकॉन बने हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी से भी अधिक लोकप्रियता उन्होंने हासिल की है। यह बात मंगलवार सुबह पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने सूरत में कही।
केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर पार्टी की ओर से महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है। 30 जून तक चलने वाले इस अभियान में केंद्रीय मंत्री, सांसद-विधायक देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नौ साल की उपलब्धियों के बारे में जा-जाकर बता रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन, बिहार में दरभंगा के विधायक संजय सरावगी मंगलवार को सूरत आए। इस मौके पर भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. हर्षवर्द्धन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करने वाली विभूतियां स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी की श्रेणी में शामिल है। सुशासन, गरीब कल्याण और आम आदमी की संवेदना से जुड़ी रॉल मॉडल सरकार है।पत्रकार वार्ता के बाद डॉ. हर्षवर्द्धन ने मजूरागेट स्थित दयालजी बाग में व्यापारियों के साथ केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा की। वे अपने गुजरात प्रवास के दौरान वलसाड, नवसारी, भरुच में भी मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। इस मौके पर विधायक पूर्णेश मोदी, संदीप देसाई, अरविंद राणा, भाजपा के शहर प्रमुख निरंजन झांझमेरा, किशोर बिंदल, मुकेश दलाल समेत अन्य मौजूद थे।
-एक-एक योजना की उपलब्धियां गिनाई
गत नौ साल में देश में हुए बदलाव व विकास कार्य की लंबी वार्ता डॉ. हर्षवर्द्धन ने सुनाई। देश के 12 हजार गांवों में शौचालय की सुविधा नहीं थी, 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी, लाखों गरीब लोगों के पास बैंक खाते नहीं थे, यह सारे कार्य मोदी सरकार में हुए। यूपीआई योजना से गरीब व्यक्ति भी डिजिटली वित्तीय लेन-देन करने लगा है। आयुष्मान योजना से देश के मेडिकल सेक्टर में बड़ा बदलाव हुआ और योजना गिनीज बुक ऑफ रेकॉर्डस में दर्ज हुई। देश में 10 हजार से अधिक जन औषधि केन्द्र खुल गए। इसके अलावा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, इन्फ्रास्ट्रक्चर, उज्ज्वला योजना आदि की उपलब्धियों को भी डॉ. हर्षवर्द्धन ने गिनाया।