वाराणसी, 13 नवंबर ,2025 ! बुधवार को मुंबई से वाराणसी जा रही एक उड़ान में बम की धमकी मिलने के बाद विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया, “हमारी वाराणसी जाने वाली एक उड़ान को सुरक्षा संबंधी खतरे की सूचना मिली थी। प्रोटोकॉल के अनुसार तय प्रक्रिया तुरंत शुरू की गयी और सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए गये।”
अधिकारियों के अनुसार, एयर इंडिया की उड़ान IX 1023 में कुल 182 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया। विमान की गहन जाँच जारी है। एक एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया, “इस एयर इंडिया उड़ान की आपातकालीन लैंडिंग विमान में बम की सूचना के आधार पर की गयी थी।”
एयरपोर्ट प्राधिकरण ने फोन पर पुष्टि की कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान की जाँच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह आपातकालीन लैंडिंग बम की जानकारी मिलने के आधार पर की गयी थी।
वाराणसी से सामना के संवाददाता उमेश गुप्ता के अनुसार वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को धमकी भरा ईमेल आया। फिर ATC ने फ्लाइट के पायलटों को अलर्ट किया और जल्द लैंडिंग करने को कहा। वाराणसी एयरपोर्ट एरिया में विमान होने के चलते टर्मिनल 1 पर इमरजेंसी करायी गयी और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया। पुलिस अफसरों के साथ एटीएस, एसटीएफ, इंटेलिजेंसी, आईबी, एलआईयू समेत कई टीमें पहुँच गयीं। वहीँ, उनके अनुसार, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट एटीसी से वाराणसी एटीसी को 03.58 बजे फ्लाइट सँख्या आईएक्स-1023 (मुम्बई से वाराणसी) में बम की सूचना प्राप्त हुई। इस पर वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तत्काल सतर्कता बरती गयी। फ्लाइट को आपातकालीन रूप से 04.19 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया। फ्लाइट में कुल 182 यात्री सवार थे।
घटना की पुष्टि करते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, “हमारी वाराणसी जाने वाली एक उड़ान को सुरक्षा संबंधी खतरे की सूचना मिली थी। प्रोटोकॉल के तहत सरकार द्वारा नियुक्त बॉम्ब थ्रेट असेस्मेंट कमेटी को तुरंत सतर्क किया गया और सभी आवश्यक सुरक्षा प्रक्रियाएँ तुरंत शुरू कर दी गयीं ” प्रवक्ता ने आगे कहा, “उड़ान सुरक्षित रूप से उतरी और सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। सभी अनिवार्य सुरक्षा जाँच पूरी होने के बाद विमान को संचालन के लिए फिर से जारी किया जाएगा।”
इसी बीच, बुधवार को इंडिगो के शिकायत पोर्टल पर एक बम धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल में दिल्ली, चेन्नई और गोवा सहित कई अन्य हवाई अड्डों का भी उल्लेख किया गया था, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सभी स्थानों पर एहतियातन जाँच की गयी। उधर दिल्ली पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर 4 बजे फायर ब्रिगेड को भी एक कॉल मिली थी जिसमें कहा गया था कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बम मिला है। जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर सुरक्षा जाँच शुरू की गयी, हालाँकि मौके की जाँच करने के बाद पता चला कि यह सूचना भी झूठी थी।