सूरत। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल ने ओलपाड़ तहसील के देलासा गांव और कपासी-कुडियाना गांव के बीच सेना नदी पर 27.76 करोड़ रुपये की लागत से पुल और सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर मंत्री मुकेशभाई पटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने विभिन्न विकास कार्यों के साथ छोटे-छोटे और दूरदराज के गांवों में पक्की सड़कों की सुविधा पैदा की है। साथ ही, राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को तेजी से क्रियान्वित किया है, जो वर्षों से लोगों की मांग थी कि देलसा के बीच सेना नदी पर पुल और सड़क का निर्माण किया जाए गाँव और कपासी-कुडियाना गाँव अब पूरा हो गया है। इस पुल के बनने से आसपास के 18 गांवों के 72,610 लोगों को फायदा होगा। लोगों का समय और ईंधन दोनों बचेगा। सरकार ने बाहरी इलाके के लोगों की चिंता को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया है। राज्य सरकार द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। जन स्वास्थ्य को लेकर सरकार द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि जहां लाखों लोग आयुष्यमान कार्ड के जरिए इलाज करा रहे हैं, वहीं राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आयुष्यमान भारत कार्ड पर कुल खर्च की राशि बढ़ाकर दस लाख कर दी है। दवा लेने के लिए शहर जाना पड़ता था लेकिन अब सरकार ने घर आंगन में स्वास्थ्य केंद्र बनाकर लोगों को खुश कर दिया है।