ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पहली बार भारत दौरे पर मुंबई पहुँचे – मोदी से कल मुलाक़ात !

ब्रिट्रेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आज 2 दिन की भारत यात्रा पर मुंबई पहुँचे। उन्होंने वहाँ यशराज स्टूडियो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टूडियो के सी.ई.ओ. अक्षय विधानी से भी मुलाकात की और बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ फिल्म देखी।

मुंबई, 8अक्टूबर 2025 ! ब्रिट्रेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आज 2 दिन की भारत यात्रा पर मुंबई पहुँचे। उन्होंने वहाँ यशराज स्टूडियो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टूडियो के सी.ई.ओ. अक्षय विधानी से भी मुलाकात की और बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ फिल्म देखी। हालाँकि इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आयी है कि उन्होंने कौन सी फिल्म देखी।

2024 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है। उनके साथ व्यापार संस्कृति और दूसरे क्षेत्र के 100 से अधिक लोगों का एक प्रतिनिधि-मण्डल
भी आया है जिसमें आईटी, ऑटोमोबाइल सहित कई क्षेत्रों के कारोबारी की शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टार्मर आज कूपरेज ग्राउंड में एक फुटबॉल कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा शाम को विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात कर सकते हैं।

यशराज फिल्म्स ने आज यह पुष्टि की है कि वह अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग 2026 की शुरुआत से यूनाइटेड किंगडम में करेगी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कदम से ब्रिटेन में 3000 से अधिक नौकरियाँ पैदा होंगी ।

प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा, “बॉलीवुड ब्रिटेन में वापसी कर रहा है। यह पार्टनरशिप भारत ब्रिटेन ट्रेड डील के असली मकसद को पूरा करती है।”

यशराज फिल्म्स के सी.ई.ओ. अक्षय विधानी ने कहा, “यू.के. हमेशा हमारे लिए बेहद खास रहा है। हमारी सबसे बड़ी फिल्म’ दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे’ (DDLJ) वहीं फिल्माई गयी थी। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का हमारे स्टूडियो आना और इस साझेदारी पर हस्ताक्षर करना हमारे लिए सम्मान की बात है। ”

स्टार्मर और प्रधानमंत्री मोदी की कल मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात होगी और वे विजन 2030 तक के तहत साझेदारी के विकास पर चर्चा करेंगे।

इसी साल जुलाई में भारत ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर हुआ था। यह समझौता आपसी व्यापार को 2030 तक दोगुना करके 120 अरब डालर तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया था ।

FTA से भारतीय प्रोडक्ट्स, जैसे कपड़े, चमड़ा और एग्री प्रोडक्ट को ब्रिटेन में बेचना आसान हो जाएगा। अब स्टार्मर का दौरा दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।

मोदी और स्टार्मर मुंबई में ग्लोबल फिनटेक (डिजिटल पैसों का लेन-देन) फेस्ट 2025 में भाग लेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक इवेंट है जो 7 से 9 अक्टूबर तक चलेगा।

इसका एजेंडा ए.आई. ऑपरेटेड फाइनेंस को मजबूत बनाना है। इसमें फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी को ज्यादा समावेशी, तेज और मजबूत बनाने पर चर्चा होगी। यहाँ कई वैश्विक नेता,, रेगुलेटर (नियामक) और इनोवेटर आयेंगे। फिनटेक कंपनियों के लिए नए मौके तलाशे जायेंगे।

इसमें 75 से अधिक देशों के एक लाख से ज्यादा प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है, जिससे यह दुनिया के सबसे बड़े फिनटेक समारोहों में से एक बन जाएगा। इस आयोजन में लगभग 7500 कंपनियाँ, 800 वक्ता, 400 प्रदर्शक और भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों क्षेत्राधिकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले 70 नियामक शामिल होंगे।

कीर स्टार्मर मुंबई के बाद बेंगलुरु जाएँगे ! बेंगलुरु में भारत का टेक्नोलॉजी हब है जहाँ वे निवेश और तकनीक पर बात करेंगे।

उनका मकसद भारत ब्रिटेन टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनीशिएटिव (TSI) को तेज करना है। इसमें ए.आई., क्वांटम कंप्यूटिंग और बायोटेक जैसे सेक्टर शामिल हैं। FTA के बाद निवेश बढ़ाने पर खास जोर होगा।

भारत और ब्रिटेन ने हाल ही में TSI नाम का एक प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, बायो टेक्नोलॉजी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम होगा । स्टार्मर बेंगलुरु में टेक कंपनियों और स्टार्टअप्स से मिलेंगे और इस प्रोग्राम को तेज करने की योजना बनाएँगे।

स्टार्मर ब्रिटिश कंपनियों को भारत में ज्यादा पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। खासकर टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चर क्षेत्र में। इससे भारत में नयी नौकरियाँ पैदा होंगी और अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।

बेंगलुरु में स्टार्मर स्टार्टअप्स के साथ बात करेंगे। वह उन्हें ब्रिटेन में बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित करेंगे और सहयोग के नये मौके तलाशेंगे।