मोबाइल चोरी के आरोप में बच्ची से हैवानियत : पड़ोसी ने गर्म तवे से दागा
सूरत: सचिन थानाक्षेत्र में श्रमिक परिवार की सात साल की मासूम बच्ची के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। मोबाइल चोरी की आशंका में पडोसी युवक, उसकी पत्नी व सास ने मिल कर उसे गर्म तवे से दाग दिया।
जानकारी के अनुसार पीडि़त बच्ची आरोपी साहिल पाटिल को अंकल कहती थी और उनके घर पर खेलने जाती थी। बुधवार रात पीडि़त बच्ची की माता कारखाने में मजदूरी के लिए गई हुई थी।
उस दौरान तीनों उनके घर पर आए और मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर पूछताछ के लिए उसे अपने घर ले गए। घर पर उन्होंने मोबाइल के बारे में पूछताछ कर प्रताडि़त किया। उसे गर्भ तवे से कूल्हे पर दाग दिया।
पीडि़त बच्ची से रोते हुए अपने घर लौटी। रात्रि पाली में मजदूरी के लिए गई उसकी मां सुबह घर लौटी तो पीडि़त बच्ची से साहिल व उसके परिजनों की करतूत के बारे में बताया।
उसकी मां ने शिकायत की तो चोरी का आरोप लगा कर विवाद किया। गुरुवार दोपहर बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसकी मां उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले कर आई।
सचिन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुंरत कार्रवाई कर साहिल, उसकी पत्नी खुश्बु व सास रीना को गिरफ्तार कर लिया।
दस हजार रुपए चुराने का आरोप
पति के छोड़ने के बाद चार बच्चों की जिम्मेदारी संभाल ने वाली पीडि़ता की माता ने आरोपियों पर उसके घर से दस हजार रुपए चुराने का भी आरोप लगाया हैं। वहीं उसका कहना है कि साहिल गांजा समेत नशीली पदार्थो का अवैध कारोबार करता हैं।