शिवपूजा कॉम्प्लेक्स आग मामले में बिल्डर अनिल रूंगटा पुलिस के समक्ष हाजिर

सूरत। सिटीलाइट स्थित शिवपूजा कॉम्प्लेक्स में जिम और स्पा में हुए आग हादसे में बिल्डर अनिल रूंगटा शनिवार को उमरा पुलिस के समक्ष पेश हुए। पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए।

7 नवंबर को सिटीलाइट स्थित शिवपूजा कॉम्प्लेक्स में जिम में आग लग गई थी। आग स्पा तक पहुंचने से सिक्किम की दो महिलाओं की मौत हो गई थी। इस मामले पुलिस ने जिम और स्पा के संचालकों को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि कॉम्प्लेक्स के मालिक बिल्डर अनिल रूंगटा को बचाने का आरोप लगातार लग रहा था। इस बीच उमरा पुलिस ने बिल्डर अनिल रूंगटा को समन जारी कर पुलिस के समक्ष हाजिर होने के लिए कहा था। हालांकि समन भेजने के बाद भी रूंगटा पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं हो रहे थे। इस बीच शनिवार को अनिल रूंगटा उमरा थाने पहुंचे। पुलिस की ओर से उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Anil RungtaBuilder Anil RungtaCitylightShiv Pooja Complexsurat