मेट्रो की धराशाई क्रेन को हटाने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की क्रेन की ली जाएगी मदद

सूरत। सूरत मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान नाना वराछा क्षेत्र में गुरुवार शाम हाइड्रोलिक क्रेन के साथ लॉन्चर धराशाई होने की घटना के बाद लॉन्चर और क्रेन अब तक हटाई नहीं गई है। बताया जा रहा है कि इस क्रेन और लॉन्चर को हटाने के लिए बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की क्रेन की मदद ली जाएगी। यह क्रेन मौके पर पहुंचने के बाद ही कार्रवाई शुरू हो पाएगी।

शहर में दो फेज में मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान गुरुवार शाम सरथाना से ड्रीम सिटी के रूट पर निर्माणाधीन एलिवेटेड ब्रिज के कार्य के दौरान स्पान लॉन्चर मशीन ऊपर चढ़ाते समय क्रेन धराशाई हो गई थी। मशीन और क्रेन एक मकान पर गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया था और तीन कारे भी दब गई थी। हादसे के बाद मेट्रो रेल के अधिकारी मौके पर दौड़े आए। अब क्रेन और लॉन्चर मशीन को हटाने की कवायद की जा रही है। हालांकि इसके लिए लोडेड क्रेन की आवश्यकता होने के कारण बुलेट ट्रेन हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट की क्रेन को मंगाया गया है। यह क्रेन शुक्रवार रात तक मौके पर पहुंचने की उम्मीद है। जिससे क्रेन और लॉन्चर हटाने का कार्य शनिवार सुबह शुरू होने की संभावना है ।

Bullet train project'Dream CityElevated BridgeHydraulic CraneSarthanaSpawn Launcher MachinesuratSurat Metro