सूरत. राज्य शिक्षा विभाग की ओर से गरीब व मध्यमवर्ग के विद्यार्थियों की दी जा रही विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं से इस साल लाखों विद्यार्थी वंचित रहने की नौबत आन पड़ी है। योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड जमा करना अनिवार्य किया गया है। जिसके कारण लाखों विद्यार्थियों का बिना राशन कार्ड पंजीकरण ही नहीं हो पा रहा है। पंजीकरण प्रक्रिया में सुधार की मांग के साथ शिक्षा मंत्री से शिकायत की गई है।
गरीब व मध्यम वर्ग के विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न तरह की स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ दिया जाता है। कक्षा 1 से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों को अलग-अलग योजना के तहत स्कॉलरशिप की राशि दी जाती है। इस योजनाओं का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इस साल स्कॉलरशिप के लिए राशन कार्ड मांगा जा रहा है।