सूरत में दो दिवसीय सीए राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

देशभर से 1,000 सीए रहेंगे मौजूद

सूरत। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सूरत शाखा द्वारा  24 और 25 जून को ऑल इंडिया नेशनल कॉन्फ्रेंस (राष्ट्रीय सम्मेलन) किया गया है। चेयरमैन CA अरुण नारंग ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सम्मेलन में पूरे भारत से 1000 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट भाग ले रहे हैं।

डुमस रोड स्थित ले मेरिडियन होटल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न विशेषज्ञ चार्टर्ड अकाउंट के माध्यम से पूंजी बाजार, आईटीसी मुकदमेबाजी, वित्तीय बाजार, विदेशी अवसर, अंतर्राष्ट्रीय कराधान, आयकर कानून जैसे विषयों पर अपने अनुभव से विश्लेषण करेंगे। इस अवसर पर ICAI के अध्यक्ष CA अनिकेत सुनील तलाटी, पूर्व अध्यक्ष CA सुनील तलाटी और ICAI के बोर्ड ऑफ स्टडीज के पूर्व अध्यक्ष CA जय छैरा, CCM CA पुरषोत्तम खंडेलवाल, CCM – CA उमेश शर्मा, CCM – CA पीयूष छाजेड़ अपने अनुभव के साथ विस्तृत प्रस्तुति देंगे।

इसके अलाव सूरत सिटी  CA की ओर से चलाए जा रहे “शिक्षा अभियान” के माध्यम से नगर निगम के सरकारी स्कूलों के 11वीं कक्षा के छात्रों को अकाउंट्स विषय पढ़ाने वाले CA को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।