रक्तदान करने आया और पकड़ा गया धोखाधड़ी का आरोपी
सूरत। मृतक दोस्तों की पुण्यतिथि पर रक्तदान करने पहुंचा 2.83 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी पुलिस के हाथों पकड़ा गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम मनीष भरत मिस्त्री है और सिटीलाइट क्षेत्र का निवासी है। दस महिने पहले आरोपी ने अहमदाबाद के एक व्यापारी से 2.83 करोड़ रुपए का ग्रे कपड़ा उधार में खरीदा था और पेमेंट चुकाए बिना दुकान बंद कर फरार हो गया था। तब से पुलिस को आरोपी की तलाश थी। आरोपी इस दौरान अपने दोस्त और बहन के घर में चोरी छिपे रहता था। गुरुवार को सूरत के अंबाजी रोड क्षेत्र में मृतक दोस्तों की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में वह रक्तदान करने पहुंचा और इसकी सूचना इको सेल को मिली। जिसपर इको सेल ने दबिश देकर आरोपी मनीष को धर दबोचा।