अश्विनी कुमार ब्रिज पर कार में लगी आग

क्राइम रिपोर्टर। सूरत
सूरत में देर रात कार में आग लगने से भगदड़ मच गई। अश्विनी कुमार गौशाला ब्रिज बनी हुई घटना के बाद फायर के जवानों ने समय पर घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कार के बोनट में आग लगी थी। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।कार के मालिक संजय भाई पडसाला के पिता ने बताया कि बेटा हीरा मैनेजर है। रविवार को रात को भोजन के बाद दोस्तों के साथ ओलपाड के सिद्धनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गया था। वापिस आते समय अश्वनी कुमार गौशाला ब्रिज के ऊपर से अचानक कार में आग लग गाय। जिससे रोड के बगल में कर पार्क कर तमाम मित्र कार में से बाहर आ गए थे। घटना की जानकारी बाद फायर के जवान घटना पहुंचे और पानी मार कर धू धू कर जल रही आग पर काबू पाया। जांच करने पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगे होने की बात सामने आई।

Ashwini Kumar Bridgesurat