जिम और स्पा में लगी आग मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

सूरत: सिटी लाइट क्षेत्र के शिव पूजा कॉम्प्लेक्स स्थित जिम और स्पा में हुए आग हादसे में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। गुरुवार रात पुलिस ने जिम के दो संचालक और स्पा के संचालक समेत तीन जनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि आग हादसे के बाद पुलिस ने मनपा के दमकल विभाग, अठवा जोन और एफएसएल से जांच करवाई थी। इनमें से दमकल विभाग की ओर से रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें जिम और स्पा में कई तरह की लापरवाही बरती गई होने का खुलासा हुआ है। दो सालों से बिना दमकल विभाग की एनओसी के ही जिम चल रहा था। एंट्री एग्जिट के लिए भी कोई विशेष इंतजाम नहीं थे। दमकल विभाग की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जिम संचालक वसीम, शाहनवाज और स्पा संचालक दिलशाद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं, शाहनवाज और दिलशाद को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जबकि वसीम की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि जिम में लगी आग स्पा तक फैल गई थी और इस हादसे में स्पा में नौकरी करने वाली सिक्किम की दो युवतियों की मौत हो गई थी।

City LightDCP Vijay Singh GurjarGym and SpaMurderShiv Pooja Complexsurat