सी.बी.आई. ने किया गिरफ्तार JKLFC के रिश्वतखोर ऑफिसर को !

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख वित्त निगम (JKLFC) जम्मू के विधि अनुभाग अधिकारी (सेक्शन ऑफिसर – लीगल) को 80,000 रुपये की रिश्वत माँगने और 20,000 रुपये की पहली किश्त स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर)], 18 अक्टूबर 2025 ! केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख वित्त निगम (JKLFC) जम्मू के विधि अनुभाग अधिकारी (सेक्शन ऑफिसर – लीगल) को 80,000 रुपये की रिश्वत माँगने और 20,000 रुपये की पहली किश्त स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें कहा गया था कि आरोपी सेक्शन ऑफिसर ने शिकायतकर्ता से 51 लाख रुपये के एमएसएमई ऋण के निपटारे से संबंधित फाइल को प्रक्रिया में लाने के लिए 80,000 रुपये की रिश्वत माँगी थी।

शिकायतकर्ता द्वारा हुई बातचीत के दौरान, पहली किश्त 20,000 रुपये तय हुई। सीबीआई ने शुक्रवार को जाल बिछाया और आरोपी को 20,000 रुपये की रिश्वत की पहली किश्त ऑनलाइन यूपीआई लेन-देन के माध्यम से शिकायतकर्ता को आरोपी द्वारा दिए गये मोबाइल नंबर पर स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। यह रिश्वत राशि 51 लाख रुपये के एमएसएमई ऋण के निपटान से संबंधित थी।

सीबीआई ने कहा, बातचीत के अनुसार, शेष राशि तब दी जानी थी जब इस संबंध में अनुकूल निर्णय लिया जाता, उन्होंने बताया कि आगे की जाँच जारी है।