केंद्र ने बाढ़ प्रभावित छह राज्यों के लिए 1066.80 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

 नई दिल्ली , 10 जुलाई । केंद्र सरकार ने आज, गुरुवार को भारी वर्षा और बाढ़ से प्रभावित देश के 6 राज्यों ,  असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, केरल और उत्तराखंड के लिए 1,066.80 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मंजूरी दी है। ये सभी  राज्य बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं।

उपरोक्त बाढ़ प्रभावित राज्यों में असम को 375.60 करोड़ रुपये, मणिपुर को 29.20 करोड़ रुपये, मेघालय को 30.40 करोड़ रुपये, मिजोरम को 22.80 करोड़ रुपये, केरल को 153.20 करोड़ रुपये एवं उत्तराखंड को 455.60 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गये हैं। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार यह राशि स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (SDRF) के तहत केंद्र सरकार के हिस्से के रूप में प्रदान की गयी है।

गृह मंत्रालय के अनुसार इन राज्यों को इस वर्ष के दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान अत्यधिक भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण प्रभावित होना पड़ा है ।  मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष  केंद्र सरकार  पहले ही राज्य आपदा मोचन कोष (SDRF) से 14 राज्यों को  6,166.00 करोड़ और राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (NDRF) से 12 राज्यों को 1,988.91 करोड़ जारी कर चुकी है ।

इसके अलावा भी, आँकड़े बताते हैं कि राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (SDMF) से पांच राज्यों को 726.20 करोड़ और राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष (NDMF) से दो राज्यों को 17.55 करोड़ जारी किए गये  हैं।

राज्यों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को उजागर करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स (X) हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि “मोदी सरकार हर स्थिति में दृढ़ता से राज्यों के साथ खड़ी है। आज केंद्र सरकार ने SDRF के तहत केंद्र सरकार के हिस्से के रूप में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, केरल और उत्तराखंड राज्यों के लिए 1066.80 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है। SDRF/NDRF फंड से इस वर्ष 19 राज्यों को 8000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता प्रदान की गयी है। वित्तीय सहायता के अलावा, सभी प्रकार की लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करना,  जिसमें आवश्यक NDRF, सेना और वायु सेना की तैनाती शामिल है, हमारी प्राथमिकता रही है,” शाह X पर ने उल्लेख किया।

जैसा कि गृह मंत्री ने उल्लेख किया था , केंद्र सरकार ने सभी प्रकार की लॉजिस्टिक सहायता भी प्रदान की है, जिसमें आवश्यक NDRF टीमों, सेना की टीमों और वायुसेना के समर्थन की तैनाती शामिल है ताकि बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने से प्रभावित राज्यों में सहायता दी जा सके। वर्तमान मानसून के दौरान, NDRF की 104 टीमें 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तैनात की गयी हैं ताकि बचाव और राहत कार्य किए जा सकें।”

6 StatesFloodNDRFSDRFUnion Govt.