गाँधीनगर, 18 सितंबर 2025 ! गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी कि अहमदाबाद नगर निगम के “एक पेड़ माँ के नाम” और “मिशन फोर मिलियन ट्रीज़” अभियानों के तहत गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों के साथ मिलकर साबरमती जेल के पीछे स्थित रानीप वार्ड के बगीचे में सामूहिक वृक्षारोपण किया।
यह कार्यक्रम अहमदाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण स्थलों की पहचान गूगल मैप्स की मदद से की जा रही है। प्रत्येक पौधारोपण स्थल का जियो-टैगिंग किया जाएगा और पेड़ों की वृद्धि एवं जीवित रहने की दर की निगरानी नगर निगम द्वारा LIDAR सर्वेक्षण तकनीक से की जाएगी।
वृक्षारोपण कर मुख्यमंत्री ने ग्रीन गुजरात का संदेश दिया। उन्होंने नागरिकों से अधिक पेड़ लगाने, उनकी रक्षा करने और राज्य को अधिक हरित बनाने में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
ध्यान देने योग्य है कि अहमदाबाद नगर निगम ने शहर की हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से यह “मिशन फोर मिलियन ट्रीज़” अभियान शुरू किया है, जिसमें बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। बेहतर योजना और प्रभावी क्रियान्वयन के कारण, इस अभियान ने इस वर्ष उल्लेखनीय सफलता हासिल की, जिसमें 40,80,180 पौधों का 7 सितंबर तक रोपण किया गया।
इसके अलावा, पवित्र श्रावण माह के चार सोमवारों के दौरान कुल 54,883 तुलसी पौधों का वितरण और रोपण अहमदाबाद नगर निगम के सभी जोनों में किया गया। श्रावण माह की एकादशी के दिन धार्मिक महत्व वाले पेड़ों जैसे कदंब, पीपल, सामी, सेवन, सिताशोक और बेल के 491 वृक्ष भी सभी जोनों में वितरित और रोपे गये।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन (17 सितंबर) के अवसर पर 12,820 तुलसी पौधों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अहमदाबाद शहर के हर वार्ड में धार्मिक स्थलों पर तुलसी वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गये।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत, जो गुरुवार को साबरमती जेल के पीछे स्थित रणीप वार्ड के बगीचे में आयोजित हुआ, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक पुत्रजीवा का पौधा लगाया। इसके तहत आयुर्वेदिक प्रजातियों सहित लगभग 14,000 पेड़ों का पौधारोपण किया जाना है। यह वृक्षारोपण 4,300 वर्ग मीटर क्षेत्र में मियावाकी पद्धति का उपयोग करके किया जाएगा।
इसके अलावा, सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न शैक्षिक संस्थान, धार्मिक संगठन और समाजों ने भी इस पहल में भाग लिया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अहमदाबाद की महापौर श्रीमती प्रतिभा जैन, सांसद नरहरी अमीन, विधायक डॉ. हर्षद पटेल, जितेंद्र पटेल, अमूल भट्ट सहित नगर के अन्य कई गणमान्य लोग, बुद्धिजीवी नागरिक, स्वैच्छिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा शहर के अन्य निवासी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने पर्यावरण की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।