नागरिक उड्डयन मंत्री ने उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की मुलाक़ात

नई दिल्ली , 26 नवंबर 2025 ! एक विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किन्नजरापु राममोहन नायडु ने मंगलवार को संसद भवन में भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाक़ात की। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मंत्री के साथ बैठक में भाग लिया।

बैठक के दौरान उपराष्ट्रपति को मंत्रालय द्वारा उठाए गए प्रमुख कदमों और पहलों की जानकारी दी गई, जिनका उद्देश्य भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र को समकालीन जरूरतों और वैश्विक मानकों के अनुरूप मजबूत बनाना है।

उपराष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, राधाकृष्णन को सरकार की सस्ती हवाई यात्रा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता और प्रमुख बुनियादी ढाँचा विकास योजनाओं से अवगत कराया गया। इनमें नए हवाई अड्डों का उद्घाटन, हवाई संपर्क का विस्तार, यात्री सँख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी और अन्य महत्वपूर्ण सुधार शामिल हैं। इसके अलावा उपराष्ट्रपति को हवाई संपर्क का विस्तार, यात्री ट्रैफिक में रिकॉर्ड वृद्धि, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स की स्थापना और नागरिक उड्डयन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी गई।

उपराष्ट्रपति को ‘आरसीएस-उड़ान (UDAN) योजना’ के बारे में भी बताया गया, जिसका उद्देश्य अनसेवित (Unserved) और कम-सेवित (Underserved) हवाई मार्गों पर हवाई सेवाओं को बढ़ाना, संतुलित क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहित करना और आम जनता के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाना है। ब्रीफिंग में मंत्रालय की मेंटनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (MRO) इकोसिस्टम को मजबूत करने की पहलों तथा हवाई अड्डों पर कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए स्वच्छ ऊर्जा स्रोत अपनाने के प्रयासों को भी शामिल किया गया।

उपराष्ट्रपति को भारतीय वायुवहन अधिनियम, 2024 के प्रमुख प्रावधानों से भी अवगत कराया गया। यह एक महत्वपूर्ण विधायी सुधार है, जिसका उद्देश्य भारत के एविएशन सेक्टर का आधुनिकीकरण करना है जिसमें सुरक्षा, नवाचार, वृद्धि और वैश्विक मानकों के अनुरूप संचालन को बेहतर बनाना शामिल है।

उपराष्ट्रपति ने उड़ान (UDAN) जैसी पहलों के महत्व पर जोर दिया, जो स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाती हैं और क्षेत्रीय आर्थिक व पर्यटन संभावनाओं को खोलने में मदद करती हैं। उन्होंने मंत्रालय के निरर्थक पड़े हवाई पट्टियों को पुनर्जीवित करने के प्रयासों की सराहना की और तेजी से बढ़ते उड्डयन क्षेत्र के अनुरूप पायलटों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रशिक्षण विमान (ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट) की सँख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

Aviation MinisterBriefingRCS - UDAN SchemeUDANVice President