ट्रेन हादसे में 11वीं कक्षा की छात्रा की मौत

सूरत. शहर के नवागाम डिंडोली क्षेत्र में रेलवे ट्रेक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक 11वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्रा का नाम मयूरी संजय ठाकरे था। मयूरी क्षेत्र के ही सुमन हाईस्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। शुक्रवार को वह नवागाम रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रेक पार कर रही थी, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे को लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Mayuri Sanjay ThakareNavagam DindoliSuman High Schoolsurat