नवनिर्मित आंगनबाडी केन्द्रों, पंचायत घर एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का हुआ सामूहिक ई-लोकार्पण-भूमि पूजन
सूरत। सूरत जिला पंचायत ने जिला पंचायत द्वारा जिले में वन, पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल के हाथों से 12.07 करोड़ रुपये की लागत से जिले में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायत घर और विभिन्न विकास परियोजनाओं का सामूहिक ई-लोकार्पण-भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सांसद मुकेश दलाल विशेष रूप से उपस्थित थे। 5.36 करोड़ रुपये की लागत से 40 गांवों में 46 आंगनबाड़ियां, विभिन्न तालुकों में 2.76 करोड़ रुपये की लागत से 17 ग्राम पंचायत घर, जिला पंचायत में 3.3 करोड़ रुपये की लागत से वैक्सीन स्टोर और रिकॉर्ड रूम का भूमिपूजन किया गया। अलावा 23 गांवों में ठोस कचरा प्रबंधन और घर-घर कचरा संग्रहण के लिए 65 लाख रूपये लागत से 25 ई-वाहनों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मंत्री मुकेश पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने जीर्ण-शीर्ण ग्राम पंचायत, नगर पालिका, तालुका-जिला पंचायत, मामलतदार कार्यालयों का आधुनिकीकरण किया है और सुविधायुक्त भवनों का निर्माण किया है। पंचायत घरों में आधुनिक तकनीक से जनसुविधा बढ़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 2021 में शुरू की गई ‘कैच द रेन’ परियोजना अब पूरे देश में एक जन आंदोलन बन गई है।