सिटीबस में पकड़ी गई कंड़क्टर की चोरी, आप पार्षदों से रुपए लेने के बाद नहीं दिया टिकट

सूरत. महानगरपालिका द्वारा संचालित सार्वजनिक परिवहन सेवा की बसों में बतौर कंडक्टर काम करने वाले लोग टिकट के रुपए जेब में डालते होने और इस तरह रुपयों की चोरी कर मनपा को चूना लगाते होने की शिकायतें लगातार सामने आती रही है। इस बीच बुधवार को आप पार्षदों ने फिर एक बार सिटीलिंक की बसों में चल रहे इस घपले को उजागर किया। जब आप पार्षद बस में मुसाफिर के तौर पर सवार हुए तो कंड़क्टर ने टिकट के रुपए तो ले लिए लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद आप पार्षदों ने विजिलेंस अधिकारियों से इसकी शिकायत की।

मनपा में नेता प्रतिपक्ष पायल साकरिया, उपनेता महेश अणघण, विपक्ष दंडक रचना हीरपरा और ट्रांसपोर्ट कमेटी की सदस्य शोभना केवडिया ने सिटीबस में औचक निरीक्षण करने का निर्णय किया। वे मुंह पर रूमाल बांधकर आम मुसाफिरों की तरह पुणागाम से सिटीबस में सवार हुए और अमेजिया पार्क तक जाने के लिए कंडक्टर से टिकट मांगा। कंडक्टर ने रुपए तो ले लिए, लेकिन टिकट नहीं दिया। इसी तरह से अन्य मुसाफिरों के साथ भी हुआ। जब टिकट की मांग की गई तो कंडक्टर ने मशीन खराब होने का बहाना बनाया। इसी तरह सूरत स्टेशन से पांडेसरा रूट की बस में भी जांच की तो कंडक्टर का घपला पकड़ा गया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष पायल साकरिया ने इसकी जानकारी मनपा के विजिलेंस विभाग को दी।

CitybusconductorDeputy Leader Mahesh AnghanMunicipal CorporationPayal SakariasuratTransport Committee