पाकिस्तानी सेना-चीफ की अमरीका यात्रा पर कांग्रेस का PM पर तंज !

नई दिल्ली, 8 अगस्त ! वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के  पहलगाम आतंकी हमले के बाद दो महीने में अमेरिका की दूसरी यात्रा के समाचार पर आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ “विशेष रिश्ते” के दावे बेनकाब हो गये हैं। उन्होंने यह भी कहा, “जनवरी 2025 से नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में  कोई भी नियमित राजदूत नहीं है और न ही उसने किसी का नाम अमेरिकी सीनेट में पुष्टि के लिए भेजा है जबकि चीन जैसे अन्य प्रमुख देशों के लिए ऐसा किया गया है। ” कांग्रेस नेता ने एक्स पर लिखा।

जयराम रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी लंबे समय से राष्ट्रपति ट्रंप के साथ विशेष रिश्ते का दावा करते रहे है , जो अब पूरी तरह बेनक़ाब हो गये हैं।”

अमेरिकी प्रशासन की आलोचना करते हुए, रमेश ने मुनीर के भड़काऊ भाषण को पहलगाम आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गयी थी। “फील्ड मार्शल असीम मुनीर, जिनकी उकसाने वाली और भड़काऊ टिप्पणियों के कारण ही 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में क्रूर आतंकी हमला किये जाने की पृष्ठभूमि तैयार हुई, वे अमेरिका के पसंदीदा प्रतीत होते हैं,” उन्होंने कहा।

अपने उद्बोधन में रमेश ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर को 18 जून 2025 को वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा एक अभूतपूर्व लंच पर बुलाया गया था, जहाँ मुनीर ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच किया था। जिसके बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने चिंता जतायी और कहा कि यह भारतीय कूटनीति के लिए एक झटका है।

 

 

MunirPakistan Army ChiefRameshUS VisitUSA