सूरत में ट्रेन पलटने की साजिश का पर्दाफाश, पुलिस जांच में जुटी

वडोदरा डिविजन के किम – कोसंबा के बीच फिश प्लेट खोलकर ट्रेक पर रखे

सूरत। देश में ट्रेन को पलटने की साजिश की एक और घटना सामने आई है। इस बार साजिश का पर्दाफाश सूरत के पास किम – कोसांबा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है। रात के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेक की फिश प्लेट खोल कर ट्रेक पर रख दी थी। वहीं, 71 पेड़ लॉक भी खोल दिए थे। कोई बड़ा हादसा होता इससे पहले रेलवे ट्रैक पर गश्त के लिए निकले आरपीएफ के जवानों की नजर इस पर पड़ने से पूरा मामला समाने आया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक गश्त पर निकले आरपीएफ जवानों ने किम – कोसमबा के बीच रेल ट्रेक पर फिश प्लेट रखी हुई देखी। जिससे पता चला कि किसी ने ट्रेन को पलटने की साजिश रची है। सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी और पुलिस अधिकारियों सहित का काफिला मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गया। जांच में पता चला की अज्ञात व्यक्ति ने फिश प्लेट के साथ ही 71 पेड़ लॉक भी खोल दिए थे। इससे पहले यहां से गरीब रथ एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, जिसे कोसांबा रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया। पूरे मामले को लेकर रेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल डॉग स्क्वायड की मदद से आरोपियों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।