2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में सहकारी क्षेत्र का विशेष योगदान: सांसद मुकेश दलाल

सूरत: केंद्र सरकार की ‘सहयोग से समृद्धि’ पहल की इस योजना को साकार करने के लिए देशभर में 10 हजार बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों, प्राथमिक दुग्ध उत्पादक समितियों और मत्स्य पालन सहकारी समितियों के उद्घाटन के अवसर पर गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में एक मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सूरत जिला सहकारी बैंक, जेपी रोड, सूरत में सांसद मुकेश दलाल की अध्यक्षता में सुशासन दिवस मनाया गया और नवगठित सहकारी समितियों के पंजीकरण प्रमाण पत्र और सहायता आर्डर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस कार्यक्रम में सूरत डिस्ट्रिक्ट बैंक के सभी लोगों ने ऑनलाइन भाग लिया।
इस अवसर पर सांसद मुकेश दलाल ने कहा, सहकारी क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और सकल घरेलू उत्पाद में इसका सबसे बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को प्राप्त करने में सहकारी क्षेत्र का विशेष योगदान है। उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री ने सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। उनके नेतृत्व में अलायदा सहयोग मंत्रालय की स्थापना की गई, जिसने सहकारिता क्षेत्र में अमूल्य परिवर्तन की शुरुआत की है। इन प्रयासों से सहयोग नई ऊंचाई पर पहुंचेगा और देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास का एक मजबूत स्तंभ बनेगा।