ई-चालान जमा नहीं करने वाले 1,06,985 को जारी किए कोर्ट नोटिस
लोक अदालत में वाहन चालकों ने 11 लाख से अधिक जुर्माना जमा करवाया
सूरत. शहर की सड़कों पर वाहन चलाते समय यदि आप यातायात नियमों को लेकर गंभीर नहीं हैं तो आपको यह महंगा पड़ सकता है। क्योंकि भले ही हर जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद ना हो लेकिन, सड़कों पर गड़ी पुलिस की तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरों) से आप बच नहीं सकते हैं। कंट्रोल रूम में बैठी ट्रैफिक पुलिस की टीम वाहन चलाते समय आपकी हर हरकत पर नजर रख रही है। रॉन्ग साइड, सिग्नल जंप व मोबाइल फोन के इस्तेमाल के मामलों में तो ट्रैफिक पुलिस ने सत रवैया अपना रखा है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नबर समेत फोटो लेकर प्रतिदिन सैकड़ों ई-चालान जारी किए जा रहे हैं। समय पर ई-चालान जमा नहीं करने वालों को नोटिस जारी कर कोर्ट कार्रवाई भी की जा रही है। लगातार नियम तोड़ने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किए जा रहे हैं।
लोक दरबार में जमा हुआ 11.63 लाख का जुर्माना: ई- चालान जमा नहीं करने वाले एक लाख 6 हजार 589 वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने गैर हिरासती मामले दर्ज किए। उनके खिलाफ कोर्ट से नोटिस जारी करवाए थे। जुर्माने की भरपाई के लिए शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 2 हजार 568 वाहन चालक उपस्थित रहे। उन्होंने कुल 11 लाख 63 हजार 125 रुपए का जुर्माना जमा किया।