आरटीई में झूठी आय दिखाने वाले अभिभावकों के खिलाफ दर्ज होंगे आपराधिक मामले

सूरत। शहर में कुछ अभिभावकों ने दस्तावेजों में छेड़छाड़ करके और कम आय दिखाकर अपने बच्चों को आरटीई में प्रवेश दिलाने का प्रयास किया। हालांकि उनकी पोल खुल गई। इसलिए अब सूरत में पहली बार सूरत जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को झूठी आय दिखाकर आरटीई के तहत प्रवेश पाने वाले अभिभावकों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस कार्रवाई के लिए सूरत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से एक परिपत्र जारी किया गया है और सभी स्कूलों को छात्रों के नाम की जानकारी देकर आपराधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
आरटीई के तहत प्रवेश पाने वाले 100 से अधिक छात्रों का प्रवेश गलत आय और जानकारी देने के कारण रद्द कर दिया गया है। सूरत जिला शिक्षा अधिकारी भगीरथ परमार ने इन छात्रों को स्कूल फीस जमा करने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं, इन सभी 100 छात्रों के अभिभावकों को अपना पक्ष रखने के लिए सुनवाई के लिए बुलाया गया। अभिभावकों को अपनी बात कहने का अवसर दिया गया। स्कूल की ओर से आरटीई में प्रवेश लेने वाले छात्रों का प्रोफाइल चेक किया गया था। जिसमें ज्यादातर लोग करोड़पति और लक्जुरियस तथा मकान में रहते होने की जानकारी मिली थी।

Criminal CasesFalse incomeParentsRTEsurat