Cyclone Biporjoy : 90 ट्रेनें रद्द, मालगाड़ियां ब्रेक डाउन

सूरत: बिपरजॉय चक्रवात को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 90 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की हैं। मंगलवार को 56 ट्रेनें रद्द की गई थी और बुधवार,गुरुवार को करीब 95 ट्रेनें नहीं दौड़ाई जाएंगी।

पश्चिम रेलवे के महा प्रबंधक (जीएम) ए के मिश्रा ने बताया कि चक्रवात को देखते हुए रेल प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है। मुख्यालय में इसके लिए डिजास्टर कंट्रोल रूम (वॉर रूम) बना लिया गया है। भारतीय मौसमविज्ञान विभाग और अमरीकी नौसेना की वेबसाइट के मार्फत चक्रवात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि चक्रवात को लेकर तीन रेल मंडल ज्यादा प्रभावित है। इनमें अहमदाबाद, राजकोट व भावनगर शामिल हैं। रेलवे के भुज-नलिया सेक्शन में जखौ के पास चक्रवात 15 को लैंडफॉल करेगा।

इसे लेकर पोरबंदर, ओखा, भुज व गांधीधाम स्टेशनों पर एडीआरएम को तैनात किया है। उनके साथ पूरी टीम है।

उन्होंने बताया कि इस इलाके में मालगाडि़यां भी बंद कर दी गई हैं। पालनपुर के साथ-साथ वीरमगाम से आगे गांधीधाम-भुज और सुरेन्द्रनगर से पीपावाव की तरफ गाड़ी नहीं जाएगी। बंदरगाहों से माल को हटाया जा रहा है। पीपावाव, दीनदयाल (कंडला), बेदी, नवलखी पोर्ट से किसी भी तरह का माल नहीं लेने को कहा गया है।

इसके अलावा मुंबई से मेडिकल और आरपीएफ की अतिरिक्त बटालियन भेजी गई है। स्टाफ को भी निर्देश दिए गए हैं। चक्रवात की स्थिति को देखते हुए एक सप्ताह के लिए डीजल ईंधन की सप्लाई रखी है। रेल प्रशासन अपना पूरा ध्यान वेरावल, पोरबंदर, ओखा, द्वारका, गांधीधाम और भुज पर केंद्रित कर रहा है। इन इलाकों में गाडि़यां फिलहाल नहीं चलेंगी। लैंडफॉल होने के बाद सामान्य स्थिति होने पर गाडि़यां फिर से शुरु करेंगे।