मुंबई, 11 सितंबर ! दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (DPIFF) 2025 का दो दिवसीय कार्यक्रम 29 और 30 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित होगा।
भारतीय सिनेमा के जनक दिवंगत श्री धुंडिराज गोविंद फाल्के के नाम पर रखे गये इन अवॉर्ड्स ने भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए सबसे प्रमुख मंचों में से एक का रूप ले लिया है। वर्षों से इसने सितारों, फिल्मकारों, सरकारी प्रतिनिधियों और उद्योग के दिग्गजों को एक मंच पर एकत्रित कर प्रतिभाशाली कलाकारों को सम्मानित किया है।
यह अवॉर्ड्स भारतीय सिनेमा, टेलीविज़न और ओटीटी (OTT) प्लेटफ़ॉर्म से जुड़े कलाकारों, तकनीशियनों और अन्य योगदानकर्ताओं को दिए जाते हैं और इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य भारतीय सिनेमा और मनोरंजन उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य को पहचान और सम्मान देना है।
इसकी श्रेणियों में बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट वेब सीरीज़, बेस्ट सिंगर, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर आदि शामिल होते हैं।
ध्यान रहे कि 1969 से आरम्भ दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है, लेकिन दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स (उपरोक्त उल्लिखित) एक निजी आयोजन समिति द्वारा दिए जाते हैं, और इनका दादा साहब फाल्के के नाम से प्रेरणा लेकर नामकरण किया गया है।
2024 के संस्करण में शाहरुख़ ख़ान, करीना कपूर ख़ान, नयनतारा, रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर जैसे बड़े नामों ने समारोह में शिरकत की।
इस दशक का 10वाँ संस्करण और भी बड़ा होने की उम्मीद है, जिसमें प्रदर्शन और भारत की विविध फिल्म इंडस्ट्रीज़ से कहानियों का एक विशेष प्रदर्शन शामिल होगा। यह महोत्सव अपने ग्लोबल शॉर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल को भी जारी रखेगा, जिसमें दुनिया भर के फ़िल्मकार भाग लेते रहे हैं।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, DPIFF के CEO अभिषेक मिश्रा ने आगामी आयोजन के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, “जैसे ही हम अपने 10वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल अवॉर्ड्स सिनेमा के सार्वभौमिक जादू का ऐसा उत्सव मनाएँगे, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। यह संस्करण एक भव्य सभा होगी, जहाँ दिग्गज, उभरते रचनाकार और दर्शक एक साथ आएँगे ताकि उन कहानियों का सम्मान कर सकें, जो दुनिया को आगे बढ़ाती हैं।”
दो दिवसीय समारोह में भारतीय सिनेमा की विरासत का सम्मान किया जायेगा और साथ ही दुनिया भर में इसके बढ़ते प्रभाव को भी दर्शाया जायेगा।
—