केदारनाथ में सूरत की युवती की मौत, चट्टान गिरने से हुआ हादसा
केदारनाथ: गौरीकुंड- केदारनाथ पैदल मार्ग पर चौरी गदेरा के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो लोग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गए। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक का इलाज चल रहा है। पता चला कि ये दोनों युवक- युवती सूरत के रहने वाले हैं।
गौरीकुंड- केदारनाथ पैदल मार्ग पर चौरी के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर गहरी खाई में गिरने से 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरत निवासी अक्षिता के रूप में की गई है। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है, जिसकी पहचान सूरत के शिवास के रूप में की गई है। शिवास को बचाव दल ने उपचार के लिए सोनप्रयाग में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस यात्रा में पत्थर लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले सोनप्रयाग एक्रो ब्रिज के पास दो घटनाएं हो चुकी हैं।
प्राप्त विवरण के अनुसार, सूरत शहर की रहने वाली 20 वर्षीय अक्षिता और 24 वर्षीय शिवा बुधवार देर शाम गौरीकुंड से अन्य लोगों के साथ केदारनाथ के लिए रवाना हुए। जब वे दोनों चौरी पहुंचे तो चौरी गदेरा के पास ऊपरी पहाड़ी से एक के बाद एक कई पत्थर गिरने लगे, जिससे अक्षिता सड़क से 50 मीटर नीचे गड्ढे में गिर गईं और उसकी मौत हो गई।