रक्षा सचिव ने मध्य क्षेत्र के अग्रिम ठिकानों का दौरा कर मह्त्वपूर्ण जानकारियाँ लीं !

नई दिल्ली, 18 नवंबर 2025 ! रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने 15 से 17 नवंबर 2025 तक केंद्रीय सेक्टर में आगे की चौकियों का व्यापक दौरा किया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिथौरागढ़ में रक्षा सचिव को उत्तर भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग एवं 119 (आई) इन्फैंट्री ब्रिगेड ग्रुप के कमांडर ने संचालन संबंधी मामलों पर जानकारी दी ।

बयान में कहा गया कि नवीडांग के अपने दौरे के दौरान उन्होंने बटालियन कमांडरों और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की परियोजना हीरक के मुख्य अभियंता के साथ बातचीत की , जिन्होंने उन्हें संचालन से जुड़ी जानकारी दी और उन महत्वपूर्ण सीमा अवसंरचना परियोजनाओं की प्रगति के बारे में बताया, जिनका उद्देश्य सामरिक गतिशीलता बढ़ाना और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना है।

रक्षा सचिव के साथ बॉर्डर रोड्स के महानिदेशक (DGBR) भी मौजूद थे। इस दौरे ने संपर्क सुधारने, तैयारी क्षमता बढ़ाने और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीमा क्षेत्रों में मजबूत अवसंरचना विकास सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

 

 

119 (I) Infantry BrigadeBRODefence SecretaryGOC Uttar Bharat AreaNavidangPithoragarh